कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विभिन्न मुद्दों पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच शनिवार को देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर कांग्रेस नेता ने निशाना साधा है।
Modi Govt’s ‘well-planned fight’ against Covid has put India in an abyss of:
1. Historic GDP reduction of 24%
2. 12 crore jobs lost
3. 15.5 lac crores additional stressed loans
4. Globally highest daily Covid cases & deaths.But for GOI & media ‘sab changa si’.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020
राहुल ने महामारी के नतीजों की 4-बिंदु सूची तैयार की, जिसे उन्होंने केंद्र द्वारा COVID के खिलाफ ‘सुनियोजित लड़ाई’ का नतीजा बताया। जीडीपी में गिरावट, बेरोजगारी, तनावग्रस्त ऋणों में वृद्धि और देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके और मीडिया के लिए ‘सब चंगा सी’।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि “कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने देश को परेशानी में डाल दिया।
1. जीडीपी में 24% की ऐतिहासिक कमी आ गई
2. 12 करोड़ नौकरियां चली गईं
3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त ऋण
4. दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
लेकिन ‘भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी”
बता दें कि इससे पहले राहुल ने कहा था कि ‘‘मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों नौकरियां चली गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई। इसने भारतीय युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर रोजगार की मांग से जुड़े इस अभियान के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘‘सरकार को विवश करिए कि वह युवाओं की आवाज सुने।’’