नयी दिल्ली : कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार बी श्रीरामुलू से जुड़े कथित स्टिंग वीडियो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में ‘मोदी की नयी ड्रीम टीम’ सामने आई है। राहुल ने इस कथित स्टिंग वीडियो से जुड़ी एक चैनल की खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चैनल ने कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री की नयी ड्रीम टीम को दिखाया है। जेल से अभी बाहर निकले हुए लोगों की टीम है जो चोरी के लिए तैयार है।’’
उधर, इस वीडियो के जरिए बी श्रीरामुलू के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। देश के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के एक रिश्तेदार को श्रीरामुलू द्वारा कथित तौर पर घूस देने की कोशिश करने से संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में कल वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और रणदीप सुरजेवाला ने आयोग से इस मामले में प्राथिमकी दर्ज कर उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की। कर्नाटक में 223 विधानसभा सीट के लिए कल मतदान होगा। 15 मई को मतगणना होगी।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।