कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरएसएस-भाजपा की ‘दमनकारी सोच’ को सब मिलकर हराएंगे। राहुल ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ”रूह कंपा देने वाला यह वीडियो मनुवादी सोच का नतीजा है। इससे पहले यह बीमारी हमारे देश में और फैले, हमें इसे रोकना होगा।” उन्होंने कहा, ” आरएसएस/भाजपा की इस दमनकारी सोच को हम सब मिलकर हराएंगे। वक्त है बदलाव का।”
ये रूह कंपा देने वाला वीडियो मनुवादी सोच का नतीजा है। इससे पहले ये बीमारी हमारे देश में और फैले, हमें इसे रोकना होगा। RSS/BJP की इस दमनकारी सोच को हम सब मिलकर हराएंगे। वक्त है बदलाव का। pic.twitter.com/Sru8BedhVK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2018
गौरतलब है कि पिछले दिनों में गुजरात के राजकोट जिले के एक कारखाना परिसर में फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों ने कूड़ा बीनने वाले 35 वर्षीय दलित को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। उन्हें पीड़ित और उसकी पत्नी पर चोर होने का संदेह था। अधिकारियों ने बताया कि मुकेश वानिया और उसकी पत्नी जयाबेन वानिया की पिटाई की गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। रदाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक सहित पांच आरोपियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।