त्रिशूर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रीय मत्स्य महासभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को सत्ता में लाने पर अलग मत्स्य मंत्रालय बनाने का वादा किया। साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ‘झूठे’ वादे नहीं करते। इस महासभा का आयोजन अखिल भारतीय मत्स्य कांग्रेस ने यहां थ्रिप्रयार के पास किया था।
गांधी ने कहा, ‘‘ यह मेरा आप से वादा है कि 2019 चुनाव जीतते ही देश के सभी मछुआरों के पास दिल्ली में अपना एक मंत्रालय होगा।’’ मछुआरों को कांग्रेस की जीत पर वादा पूरा करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं नरेन्द्र मोदी की तरह नहीं हूं। मैं झूठे वादे नहीं करता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भाषण पर गौर करें। जब मैं कुछ कहता हूं… तो केवल इसलिए कहता हूं क्योंकि मैंने वह करने की ठान ली होती है।’’