Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को शाम चार बजे यहां स्वराज भवन के सामने से शुरू हुई। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेता थे।
Highlights:
- प्रयागराज में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू
- ‘राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए’
- लक्ष्मी टॉकीज के पास एक जनसभा को करेंगे संबोधित
‘राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए’
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की|
लक्ष्मी टॉकीज के पास एक जनसभा को करेंगे संबोधित
उन्होंने बताया की गांधी नेतराम चौराहे से होते हुए लक्ष्मी टॉकीज के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा आगे प्रस्थान करेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।