अमेरिका जाकर Rahul Gandhi ने ECI पर लगाया बड़ा आरोप, बोले 'चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका जाकर Rahul Gandhi ने ECI पर लगाया बड़ा आरोप, बोले ‘चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया’

अमेरिका में राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में 65 लाख वोटर्स की लिस्ट में दो घंटे में बढ़ोतरी हुई जो संभव नहीं है। बीजेपी ने राहुल के इस बयान पर तीखा हमला किया और कहा कि वे विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर बड़े बयान देकर कई बार फंस चुके हैं। इस बार उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने बोस्टन में एक मीटिंग में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत में चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा, महाराष्ट्र चुनाव में महज 2 घंटे में 65 लाख वोटर्स की लिस्ट में बढ़ोतरी हुई जो कि असंभव था, सिस्टम में ही कुछ गड़बड़ है। राहुल के अमेरिका में ऐसा बोलने पर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है।

क्या बोले राहुल

राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, महाराष्ट्र में कुल लोगों की तुलना में ज्यादा लोगों ने मतदान क्या और यह फैक्ट है। चुनाव आयोग ने हमें शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में करीब साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जो असंभव है। उन्होंने कहा, यह बिल्कुल साफ बात है कि चुनाव आयोग ने समझौता किया है। सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है। इससे पहले चुनाव  आयोग ने वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों के बारे में कहा था कि राजनीतिक दलों के द्वारा लगाए जा रहे सभी आोरप निराधार हैं।

‘विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं पर अपमान करते हैं राहुल’

राहुल गांधी के बयान पर अब बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाते हैं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करते हैं, यह उनकी पहचान बन गया है। इससे पता चलता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करके भारत के खिलाफ आ गए हैं और वह भी विदेश की धरती पर। पूरी दुनिया भारत के चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रिया के वाह-वाहई कर रही है और ऐसे समय में राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र ने भारत और भारत के बदनाम के खिलाफ सुपारी लेने का काम किया है।

भाजपा के नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, ” लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी, जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सकते थे, उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को क्यों बदनाम करते हैं?

‘हिन्दी को अनिवार्य बनाना सही नहीं’, भाषा परामर्श समिति ने CM फडणवीस से की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।