राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा-RBI ने बैंक चोरों की लिस्ट में डाले BJP के 'मित्रों' के नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा-RBI ने बैंक चोरों की लिस्ट में डाले BJP के ‘मित्रों’ के नाम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वीकार किया है कि उसने 50 टॉप विलफुल डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये

विलफुल डिफॉल्टर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। राहुल ने केंद्र पर विलफुल डिफॉल्टर के नाम छुपाने का आरोप लगाया है।  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 50 टॉप विलफुल डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये के लोन को बट्टे खाते में डाल दिया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब RBI ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी के ‘मित्रों’ के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं। इसीलिए संसद में इस सच को छुपाया गया।


इन विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भी शामिल है। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दी गई जानकारी से सामने आई है।आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार कानून के तहत देश के केंद्रीय बैंक से 50 विलफुल डिफाल्टर्स का ब्योरा और उनके द्वारा लिए गए कर्ज की 16 फरवरी तक की स्थिति का के बारे में जानकारी मांगी थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के दौरान 16 फरवरी को  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से 50 सबसे बड़े बैंक डिफाल्टर्स के नाम पूछे थे। इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है। इसकी जानकारी दी गई है। 
सीआईसी की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है। 25 लाख से जो भी होता है उसकी जानकारी दी जाती है। हालांकि अनुराग ठाकुर के इस जवाब पर संसद में विपक्ष ने खूब हंगामा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।