राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला , कहा - नोटबंदी के बाद लाइन में नहीं दिखे सूट-बूट वाले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला , कहा – नोटबंदी के बाद लाइन में नहीं दिखे सूट-बूट वाले

NULL

गुजरात चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को पोरबंदर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दे कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से गुजरात के अपने एक और चुनावी दौरे की पहली सभा में सत्तारूढ भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हालिया पिछले दौरों में लगाये गये अधिकतर पुराने आरोपों की ही बौछार की और साथ ही समुद्र तटों के प्रदूषण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के कथित उद्योगपति मित्रों को जिम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी ने यहां नवा बंदर इलाके में मछुआरों को अपने संबोधन की शुरूआत नैनो को 33 हजार करोड़ देने के गुजरात के तत्कालीन मोदी सरकार के फैसले पर हमले के साथ किया। यह मुद्दा वह गुजरात में वह पिछले तीन माह से हो रही हर सभा में उठाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार खेती के लिए किसानों को पेट्रोल डीजल पर 300 करोड़ की सब्सिडी नहीं दे रही पर इससे बड़ी रकम उद्योगपतियों को दे रही है। पिछले साल 10 से 15 उद्योगपतियों को एक लाख 20 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर देने वाली मोदी सरकार आने वाले समय में छह लाख करोड़ का कर्ज माफ करने वाली है पर गुजरात के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती।

नोटबंदी, जीएसटी और गुजरात में शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण, 50 लाख युवाओं की कथित बेरोजगारी आदि के अपने आरोपों को दोहराते हुए श्री गांधी ने कहा कि मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए दूर जाना पड़ रहा है क्योंकि बड़ उद्योगपतियों ने तटों को प्रदूषित कर दिया है। गुजरात में सभी बंदरगाह धड़धड़ उद्योगपतियों को दिये जा रहे हैं सरकार ने पिछले 15 साल में एक भी बंदरगाह नहीं शुरू किया। राज्य में पिछले 22 साल के भाजपा शासन में केवल पांच से दस उद्योगपतियों को फायदा हुआ और उन्होंने मोदी जी के लिए मार्केटिंग की। ये लोग ही मोदी जी को अखबारों में बड़ बड़ इश्तेहार लगाने के लिए पैसे देते हैं।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा दोहराते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर में चुनाव होंगे और उस चुनाव को कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी तो जनता के लिए विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे खुले रहेंगे। उसमें केवल देश के पांच या दस सबसे बडे अमीर लोगों की आवाज की बजाय जनता के मन की आवाज सुनायी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।