राहुल गांधी ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन से परेशान हैं BJP, देश का नाम बदलना चाहती हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन से परेशान हैं BJP, देश का नाम बदलना चाहती हैं

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दलों के एक समूह ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दलों के एक समूह ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ (भारत) से खुश नहीं हैं। राहुल गांधी का मानना ​​है कि इसी वजह से प्रधानमंत्री हमारे देश का नाम बदलना चाहते हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ और ‘भारत’ से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नाम से परेशान हैं और इस वजह से वह देश का नाम बदलना चाहते हैं।
विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देती
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह संविधान में उल्लेखित ‘इंडिया जो भारत है’ से पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नाम के कारण सत्तापक्ष में घबराहट से ध्यान भटकाने के लिए देश के नाम से जुड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया। राहुल गांधी ने जी20 रात्रिभोज में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देती।
आमंत्रित नहीं किए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा
उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत में महात्मा गांधी के दृष्टिकोण और नाथूराम गोडसे के दृष्टिकोण के बीच की लड़ाई है तथा विपक्षी दल यह सुनिश्चित करेंगे कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और आजादी पर हमला बंद हो। राहुल गांधी इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। जी20 रात्रिभोज के लिए खरगे को आमंत्रित नहीं किए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इसमें विपरीत बात क्या है? उन्होंने (सरकार) विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। यह आपको कुछ बताता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।