भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर राहुल गांधी ने बधाई दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर राहुल गांधी ने बधाई दी

राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने पर शनिवार को बधाई दी।उन्होंने

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दे दी है। चौथे टेस्ट को 25 रन और एक पारी से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन लगातार चौथे टेस्ट में भी खराब रहा। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। भारत की इस बड़ी जीत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर शनिवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर  कहा, ‘‘टीम इंडिया को चौथे टैस्ट मैच और टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत की बधाई। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।’’ 
1615031157 screenshot 1
गौरतलब है कि भारत ने रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बुने फिरकी के जाल में एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फांसकर चौथा और आखिरी टेस्ट तीसरे ही दिन एक पारी और 25 रन से अपने नाम करके श्रृंखला 3-1 से जीत ली और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना ली। जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।