कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान बचाओ यात्रा के दौरान उनके ट्रैक्टर की सीट में लगी गद्दी को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए। बीजेपी के इन सवालों पर राहुल ने पलटवार करते हुए कहा, मेरे ट्रैक्टर की गद्दी तो दिखी लेकिन करदाताओं के आठ हजार करोड़ रूपये से खरीदा गया आरामदायक तथा आलीशान एयर इंडिया का विमान नहीं दिखा।
राहुल ने खेती बचाओ यात्रा के तीसरे दिन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैक्टर की गद्दी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खरीदे गए मंहगे और लक्जरी विमान के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछा जाता। गौरतलब है कि राहुल पंजाब के मुख्यमंत्री,पंजाब मामलों के प्रभारी सहित कई नेता जिस ट्रैक्टर पर यात्रा के दौरान बैठे थे उसकी आरामदायक गद्दी को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया।
हरियाणा में रोकी गई कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, विचार विमर्श के बाद राज्य सरकार ने दी अनुमति
राहुल गांधी ने कहा कि जो विमान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास है, सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को भी ऐसा ही विमान चाहिए जिस पर लोगों के करोड़ रूपये खर्च किए। हैरानी की बात है कि कोई व्यक्ति वीवीआईपी बोइंग 777 को खरीदने के लिए इतनी बड़ी रकम को नहीं देख रहा और कोई उनसे इस बारे में सवाल भी नहीं पूछ रहा लेकिन मेरे ट्रैक्टर की गद्दी पर मोदी के शुभचिंतकों की निगाहें लगी हुई थीं।