राहुल ने फिर मोदी पर साधा निशाना, कहा मोदी की नीतियों से जल रहा कश्मीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने फिर मोदी पर साधा निशाना, कहा मोदी की नीतियों से जल रहा कश्मीर

NULL

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर एक के बाद एक हमला किए जाए रहे है, कभी ट्विटर पर ट्वीट के जरिए तो कभी रैली में। लगातार मोदी सरकार पर हल्ला बोलने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है।

1555516057 modi6004

इस बार राहुल ने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। राहुल का कहना है कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है, ये सरकार कश्मीर को संभाल पाने में नाकाम रही है।

राहुल गांधी ने आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए जाते वक्त कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और किसी भी मसले के हल के लिए किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं है।

1555516058 rahul wid congress logo

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस बात को उठा रही है कि कश्मीर जल रहा है। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी ने काफी आक्रामक रवैया अपना रखा है। कश्मीर, किसान और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।