पत्रकार के सवाल पर भड़की राधे मां, बोली- पागल बना कर रख दिया है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्रकार के सवाल पर भड़की राधे मां, बोली- पागल बना कर रख दिया है

NULL

कई मौकों पर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार राधे मां सवाल पूछ रहे पत्रकार को धमकाने के मामले में घिर गई हैं।

1 434उत्तर प्रदेश के संभल में राधे मां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भड़क गईं। इस दौरान वह रोने लगीं और सभी कैमरों को बंद करवा दिया। राधे मां यहां पर कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

 क्यों भड़की राधे मां?

radhe maa

मीडिया वालों ने जब राधे मां से सवाल पूछना शुरू किया तो वह भड़क गईं। उन्होंने कहा, ‘तुम मार दोगे मुझे, मीडिया वाले मिलकर मार देंगे मुझे।’

3 195राधे मां ने एक पत्रकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘तू चुप कर ज्यादा टैं-टैं ना कर..तुम लोगों ने पागल बना दिया है मां को।’ राधे मां ने ये भी कहा कि मैं हिंदू धर्म को आगे बढ़ा रही हूं, तुम अपनी ही मां को मार रहे हो।”

2 251दरअसल, पत्रकार सवाल कर रहे थे तभी राधे माँ ने पहले एक पत्रकार से उसकी पढ़ाई पूछी और फिर अंग्रेजी बोलते हुए पत्रकारों से ही सवाल करने शुरू कर दिए।

6 88अपने ऊपर लगने वाले आरोपों के सवाल पर राधे मां ये कहते हुए लड़ाई पर उतर आयीं कि तुम क्या दूध के धुले हो ओर जोर-जोर से उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। राधे मां के भड़कने के बाद भी पत्रकारों ने धैर्य से काम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।