आर्डर जारी और फिर कैंसिल करने पर उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्डर जारी और फिर कैंसिल करने पर उठे सवाल

NULL

श्योपुर : सामान्य वन मंडल श्योपुर के अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं रेंज ऑफिसों में अटैच आधा दर्जन से अधिक नाकेदारों के नवागत डीएफओ ने आते ही अटैचमेंट समाप्त कर दिए, लेकिन रोचक बात यह रही कि दो दिन बाद ही डीएफओ ने अटैचमेंट समाप्ति संबंधी पत्र को निरस्त कर दिया। पहले समाप्त और फिर निरस्त करने संबंधी पत्र इन दिनों वन महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि नवागतडीएफओ को जब इस बात का पता लगा कि आधा दर्जन से अधिक नाकेदार नियम-विरूद्ध विभिन्न जगहोंपर अटैच हैं तो उन्होंने बिना देर किए गत 1मई को पत्रक्रमांक 2810 के तहत संबंधित नाकेदारों के अटैचमेंट समाप्त करतेहुए उन्हें फील्डमें भेजने के निर्देश जारी कर दिए।

डीएफओ के इस पत्र पर अमल होता? उससेपहले ही यानि4 मई को पत्रक्रमांक 2881 के तहत सभी के अटैचमेंट समाप्त करने संबंधी फरमान जारी कर दिया। पहले अटैचमेंट समाप्त करना और दो दिन बाद ही संबंधित नाकेदारों को यथा स्थानपर रखने संबंधी पत्र जारी करनाइन दिनों पूरेवन विभाग में सुर्खियां बटोर रहा है। एक कर्मचारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बतायाकि डीएफओ की ऐसी क्या मजबूरी रही कि उन्हें अटैचमेंट संबंधी आदेश को निरस्त करना पडा?

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।