पंजाब सरकार ने बाढ़ग्रस्त केरल को दस करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब सरकार ने बाढ़ग्रस्त केरल को दस करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए दस करोड़ रूपये की तत्काल सहायता मुहैया

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए दस करोड़ रूपये की तत्काल सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है । सरकारी बयान में कहा गया है कि पांच करोड़ रूपया पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष से केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में अंतरण किया जा रहा है ।

इसमें कहा गया है कि बाकी पांच करोड़ रूपये की तैयार खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट, रस्क आदि और अन्य जरूरत की चीजें होंगी। रक्षा मंत्रालय की मदद से इन सामग्रियों को वहां भेजा जाएगा । केरल में आयी जबरदस्त बाढ़ के कारण प्रदेश में आठ अगस्त से अबतक 173 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 106 लोगों की मौत कल हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।