PSLV-C से होगा कलमसैट, माइक्रोसैट उपग्रहों का प्रक्षेपण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PSLV-C से होगा कलमसैट, माइक्रोसैट उपग्रहों का प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि उसका ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) 24 जनवरी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को कहा कि उसका ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) 24 जनवरी को श्रीहरिकोटा से कलामसैट पेलोड तथा माइक्रोसैट-आर का प्रक्षेपण करेगा।

इसरो ने कहा कि इस मिशन के लिए 2 स्ट्रैप-ऑन कन्फिगरेशन के साथ पीएसएलवी को चुना गया है। इसे पीएसएलवी-डीएल नाम दिया गया है।

BJP को मिला 437 करोड़ रूपये से अधिक राजनीतिक चंदा – रिपोर्ट

पीएसएलवी-सी44 इस कन्फिगरेशन का पहला मिशन है और पीएसएलवी का नया संस्करण है। इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से किया जाएगा।

1555515416 isro pslv

एजेंसी ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों से संबंधित पेलोड कलामसैट कक्षीय प्लेटफॉर्म के रूप में पीएस4 का इस्तेमाल करने वाला पहला पेलोड होगा। पीएसएलवी-सी44 तस्वीर लेने वाले उपग्रह माइक्रोसैट-आर को भी लेकर जाएगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।