बैंकों में कैश की किल्लत जनता को हुई दिक्कत : सदानंद सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंकों में कैश की किल्लत जनता को हुई दिक्कत : सदानंद सिंह

NULL

पटना : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि इन दिनों बैंकों में कैश की किल्लत से जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सरकार की अकुशल वित्तीय प्रबंधन और नोटबंदी जैसे आत्मघाती निर्णयों की वजह से बैंक शाखाओं और एटीएम में कैश की किल्लत हो रही है। लगन और खेती-बारी के समय में लोगों को बैंकों से अपना पैसा ही नहीं मिल रहा है।

जो जनता के लिए बड़ी पीड़ादायक स्थिति है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार-झारखंड में एसबीआई के 110 करेंसी चेस्ट हैं। जिसकी क्षमता 12 हजार करोड़ रुपये की हैय किन्तु उपलब्धता मात्र ढ़ाई हजार करोड़ रुपये ही है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से शाखाओं और एटीएम में करेंसी सप्लाई प्रभावित होगी।

मार्च 2018 में बैंकों के करेंसी चेस्टो की बैलेंस शीट के अनुसार बैंकों में 2000 रुपये के नोटों की संख्या कुल रकम का औसतन 10 फीसद ही रह गया है। आरबीआई की रिपोर्ट कहती है कि कुल जारी करेंसी में 2000 रुपये के नोटों का हिस्सा 50 फीसद से अधिक है। फिर मनी इन सर्कुलेशन में कमी कैसे हुयी? क्या मोदी सरकार इसका जवाब जनता को देगी?

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।