प्रियंका का मोदी पर तंज, कहा- यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे शहंशाह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रियंका का मोदी पर तंज, कहा- यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे शहंशाह?

प्रियंका ने बुंदेलखंड में मोदी की रैली की तैयारियों में पानी की बर्बादी को लेकर तंज कसते हुए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों में पानी की कथित बर्बादी को लेकर तंज कसते हुए सवाल किया है कि ”ये चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?”

प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं, हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उंड़ेला जा रहा है।” उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया, ”ये चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?”

प्रियंका ने सूखा प्रभावित बुंदेलखंड में मोदी की रैली के लिए पानी की बर्बादी करने को लेकर वायरल हुए वीडियो को टैग भी किया है। उल्लेखनीय है कि मोदी की 25 अप्रैल को होने वाली रैली की तैयारी में पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन रैली स्थल (कृषि विश्वविद्यालय) को आने-जाने वाली सड़कों की जल संस्थान के टैंकरों से पानी छिड़क कर धुलाई करवा रहा है।

मतदाताओं से प्रियंका की अपील, ‘ऐसी राजनीति लाये जो आपकी समस्याओं का करे हल’

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि रैली के मैदान और सड़कों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व जल संस्थान की है। सिंह ने कहा, ”इस संबंध में मुझे ज्यादा कुछ भी बताने की अथारिटी नहीं है।” प्रधानमंत्री की यह रैली पहले बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में आयोजित की जानी थी लेकिन बाद में रैलीस्थल बदल कर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।