प्रियंका गांधी बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से दाखिल करेंगी नामांकन पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रियंका गांधी बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

प्रियंका गांधी बुधवार को दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह कलपेट्टा में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन करेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

c82c4430 f24a 11ee 8369 47dc4454b972.png

प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी का रोड शो

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कलपेट्टा नया बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिए वह शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलेक्टर के सामने प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

665f1fea9e0b5 rahul gandhi 043835808

राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर लड़ा था चुनाव

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने वायनाड से इस्‍तीफा दे द‍िया और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया। रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेक‍िन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राहुल गांधी को अमेठी से न उतारकर रायबरेली से उतारा और पार्टी की यह रणनीति राहुल गांधी की जीत के रूप में सामने आई।

rahul priyanka

राहुल गांधी का दोनों सीटों पर जीत दर्ज

इस बार राहुल गांधी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। बाद में उन्‍होंने एक सीट से इस्तीफा दे द‍िया। राहुल गांधी द्वारा वायनाड से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब वहां पर उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस ने वहां प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने नाव्या हरिदास को इस सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। इसके बाद यहां मुकाबला काफी रोचक बनता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।