पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं पर खून खौलने लगता है मेरा : प्रियंका गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं पर खून खौलने लगता है मेरा : प्रियंका गांधी

NULL

नई दिल्ली : झारखंड के रामगढ़ में दो दिन पहले प्रतिबंधित मांस से लदी वैन को आग लगाने और ड्राइवर की पिटाई के बाद हत्या के मामले में प्रियंका गांधी ने एक बयान दिया है। प्रियंका गांधी का कहना है ऐसी घटनाओं पर मुझे बेहद गुस्सा आता है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं से मुझे बेहद गुस्सा आता है और मेरा खून खौलने लगता है। नेशनल हेराल्ड के एक कार्यक्रम में प्रियंका से पूछा गया था कि अतिसर्तकता के नाम पर पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं को लेकर क्या उनके भी विचार अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समान ही हैं।

प्रियंका ने एक चैनल से बातचीत में कहा, मेरे विचार भी पूरी तरह से वही हैं इनसे मुझे बेहद गुस्सा आता है, जब मैं ऐसी चीजें देखती हूं या पढ़ती हूं तो मेरा खून खौलने लगता है। मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। मुझे लगता है कि इससे सही सोच वाले हर एक व्यक्ति का खून खौलना चाहिए।

राष्ट्रपति और सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को किया लॉन्च
उधर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे।

बेकाबू भीड़ को सजा देने से रोकना होगा: प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भीड़ द्वारा लोगों को जान से मारने की घटनाओं पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। प्रणब ने कहा कि नागरिकों, बुद्धिजीवियों और मीडिया की सतर्कता अंधी और प्रतिगामी ताकतों के खिलाफ सबसे बड़े प्रतिरोध के रूप में काम कर सकती है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मौजूदा एनडीए सरकार पर भी निशाना साधाण् कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कानून का पालन करवाने की जिम्मदारी जिस पर हैए वो उनका समर्थन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।