प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 5,010 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 5,010 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे 

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम में 5,010 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम में 5,010 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ का शिलान्यास भी करेंगे। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये परियोजनाएं वेल्लोर, तिरूवन्नामलाई, विलुपुरम तथा तिरूपुर जिलों में स्थित हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में 5,010 करोड़ रुपये की पांच राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 38 (पुराना एनएच-234) पर दो लेन वाले 122 किलोमीटर खंड कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना वेल्लोर, तिरूवन्नामलाई तथा विलुपुरम जिलों में पड़ती है। साथ ही तिरूपुर जिले में एनएच 381 के चार लेन वाले 32 किलोमीटर खंड का उद्घाटन करेंगे।’’ इसके अलावा वह विल्लुपुरम, कुड्डलोर, अरियालुर तथा थंजावुर जिलों में विक्रवांदी-सेतियातोपे-चोलापुरम-थंजावुर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 36 पर चार लेन के 116.5 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।साथ ही वह कांचीपुरम और वेल्लोर जिलों में भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर छह लेन के 36 किलोमीटर लंबे राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।