प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहुंचे भारत, सुषमा ने किया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहुंचे भारत, सुषमा ने किया स्वागत

NULL

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की पांच दिन की यात्रा पर आज पूर्वाह्न यहां पहुंच गए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर देउबा और उनकी पत्नी एवं सांसद श्रीमती आरजू राणा देउबा का गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे पर भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय, नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) सुधाकर दलेला भी मौजूद थे।

देउबा ने कहा कि उन्हें दिल्ली आकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने हवाईअड्डे पर आकर स्वागत करने के लिये श्रीमती स्वराज को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की यह पहली भारत यात्रा है। वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर आए हैं। वह 23 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा एवं अन्य मंत्री और सांसद भी शामिल हैं।

देउबा की इस यात्रा के दौरान भारत नेपाल संबंधों को अधिक मजबूत बनाने और द्विपक्षीय सहयोग के अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी जिनमें प्रमुख रूप से नदियों के जल प्रबंधन और पनबिजली परियोजनायें प्रमुख हैं। इसके अलावा नेपाल के तराई तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार में बाढ़ की स्थिति से निपटने में सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत होने की संभावना है। चीन के साथ वर्तमान डोकलाम सीमा विवाद तथा उससे जुड़े द्विपक्षीय पहलुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।

1555485946 modi

देउबा का कल राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया जायेगा। वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और बाद में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जायेंगे और दोनों प्रधानमंत्री भारत नेपाल पारेषण लाइनों का रिमोट कंट्रोल से संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से भेंट करेंगे।

विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मेहमान प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और अलग अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में बात करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके अलावा वह दिल्ली में नेपाली समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे। वह दिल्ली के अलावा हैदराबाद, तिरुपति बालाजी और बोधगया भी जायेंगे। बोधगया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देउबा से मिल सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि देउबा की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सदियों पुराने अत्यंत विशेष मैत्री संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।