प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहुंचेंगे पश्चिम बंगाल, राज्य में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहुंचेंगे पश्चिम बंगाल, राज्य में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पश्चिम बंगाल में नये नागरिकता कानून पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को

पश्चिम बंगाल में नये नागरिकता कानून पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगे। राज्य प्रशासन ने उनकी यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा किया है। 
अधिकारियों ने बताया कि कई संगठनों ने घोषणा की है कि वे मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और उन्हें काला झंडा दिखायेंगे। इन संगठनों में वामदलों से जुड़े संगठन भी हैं। 
सूत्रों के अनुसार इन संगठनों ने उन मार्गों पर अपने समर्थकों को जुटाने की योजना बनायी है जहां से प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद गुजरेंगे। 
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए अभेद्य व्यवस्था की योजना बनायी है। उसके तहत शनिवार को हवाई अड्डे से शहर में आने वाली सड़कों के दोनों किनारे बैरीकेड लगे होंगे। इन मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था होगी।’’ 
पिछले महीने संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद से पश्चिम बंगाल हिंसा और आगजनी नजर आयी है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की संपत्तियों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और बड़े मार्गों को बाधित किया। 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह अपने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से भी दूर रहने की बार बार अपील की। 
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम और सुरक्षा में आखिरी क्षण में कोई भी बदलाव विशेष सुरक्षा समूह पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा योजना में किसी भी बदलाव को समायोजित करने के लिए हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर तैयार स्थिति में रखा जाएगा। 
मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 
उनका कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने और धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करने का कार्यक्रम है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में मरम्मत की गयी चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे । 
बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुरानी करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है । संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। 
शनिवार एवं रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड मे कमी को पूरा करने के लिए अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रूपये का चेक भी भेंट करेंगे । प्रधानमंत्री रविवार दोपहर को दिल्ली विदा हो जायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।