14वां G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान रवाना हुए PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

14वां G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान रवाना हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में होने वाले 14वां जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ओसाका के लिए रवाना हो गए हैं। बता दे कि 28 और 29 जून को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। महिला सशक्तिकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा । यहां विभिन्न देशों के नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी।
आपको बता दे कि इस दौरे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भारत के शेरपा होंगे। शेरपा जी-20 सदस्य देशों के नेताओं का प्रतिनिधि होता है जो सम्मेलन के एजेंडे के बीच समन्वय बनाता है।
जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी 10 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की के साथ वार्ता होगी। बता दे कि वहीं , इसके अलावा BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और RIC (रूस, भारत और चीन) में शामिल देशों की वार्ता भी इस सम्मेलन में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।