नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने यूनेस्को के रचनात्मक नगरों के नेटवर्क में शामिल किये जाने पर चेन्नई के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा कि समृद्ध संगीत परंपराओं से परिपूर्ण यूनेस्को रचनात्मक नगरों के नेटवर्क में शामिल होने के लिये चेन्नई के लोगों को शुभकामनाएं।
मोदी ने कहा कि हमारी समृद्ध संस्कृति में चेन्नई का बहुमूल्य योगदान है। यह भारत के लिये गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री ने भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम को भी एशियाई महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता संघ में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने कहा, एएसबीसी एशियाई महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता संघ में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरी कॉम को बधाई। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।