प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'सुपोषित पंचायत अभियान' का शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ

सुपोषित पंचायत अभियान के जरिए पोषण सुधार की दिशा में पीएम मोदी का कदम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, ‘वीर बाल दिवस’ में शामिल होंगे। इस मौके पर, वो उपस्थित लोगो को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है।

PM to participate in the programme marking E2 80 98Veer Baal Diwas on 26th December

पीएमओ की विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि युवा दिमागों को जोड़ने, दिन के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में विभिन्न पहल की जाएंगी। MyGov और MyBharat पोर्टल के माध्यम से इंटरैक्टिव क्विज़ सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी रोचक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेता भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।