प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने का निश्चय किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने का निश्चय किया

भारत और यूक्रेन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का जिक्र करते हुए मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में वृद्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का निश्चय किया। 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव में सफलता के लिए जेलेंस्की को बधाई दी। इसमें बताया गया कि जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ दूसरा कार्यकाल संभालने पर बधाई दी। भारत और यूक्रेन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का जिक्र करते हुए मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में वृद्धि की गति पर संतोष जताया।

1564685875 screenshot 2

 
उन्होंने कई अन्य क्षेत्रों में यूक्रेन के साथ भारत के दीर्घकालीन सहयोग तथा यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों की मौजूदगी पर भी जोर दिया। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम पर भी सहमति जताई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।