प्रधानमंत्री को लगता है कि वह ब्लैकमेल कर किसी भी राज्य को नियंत्रित कर सकते हैं : राहुल  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री को लगता है कि वह ब्लैकमेल कर किसी भी राज्य को नियंत्रित कर सकते हैं : राहुल 

नागरकोइल (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक – भाजपा गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जोरदार

नागरकोइल (तमिलनाडु) : तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक – भाजपा गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा नियंत्रित है, जो पहले कभी नहीं हुआ। इस दक्षिणी राज्य में संप्रग के चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए अपनी पहली जनसभा में राहुल ने कहा, ‘‘आज तमिलनाडु में सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा नियंत्रित है।’’ उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर निशाना साधने के लिए द्रमुक अक्सर ही यह आरोप लगाती रही है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘तमिलनाडु में कभी भी कोई सरकार दिल्ली से नियंत्रित नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह किसी भी भारतीय संस्था को ‘कैप्चर’ कर सकते हैं और ब्लैकमेल के जरिए किसी राज्य को नियंत्रित कर सकते हैं तथा इसके जरिए वह दिल्ली से विभिन्न राज्यों पर दबाव बना सकते हैं। द्रमुक के साथ कांग्रेस का चुनावी गठजोड़ होने के बाद अपनी पहली रैली में राहुल ने इस बात का जिक्र किया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह ‘‘चौकीदार रहना चाहते हैं, ना कि प्रधानमंत्री।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह कहने के बाद चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये अंबानी को दे दिए।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी बुनियाद झूठ पर टिकी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्य पर तमिल कवि तिरूवल्लुवर की कवित को उद्धृत किया जिसका अर्थ है सत्य की जीत होगी (राहुल ने संभवत: राफेल सौदे का जिक्र करते हुए यह कहा) । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘और सत्य नरेंद्र मोदी को जेल में डाल देगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।