परिवार सहित गंगा पूजन में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिवार सहित गंगा पूजन में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भव्य कुंभ के शाही स्नान 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर हुआ। मकर संक्रांति पर विभिन्न अखाड़ों

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को सपरिवार विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। बम्हरौली हवाईअड्डे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक और प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। कुंभ का वैभव देखने आए राष्ट्रपति क्रूज से संगम पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी थीं।

राष्ट्रपति सुबह करीब साढ़े नौ बजे वायु सेना के विशेष विमान से बम्हरौली हवाईअड्डा पहुंचे। सूचना विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ गंगा पूजन में भी शामिल हुए। गंगा पूजन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता भी शामिल हुईं।

1555515411 kovind22

भव्य कुंभ के पहले शाही स्नान 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर हुआ। मकर संक्रांति पर विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं के शाही स्नान के साथ कुम्भ मेला प्रारंभ हो गया। तीन केंद्रीय मंत्रियों- स्मृति ईरानी, उमा भारती और निरंजन ज्योति ने गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम में स्नान किया।

प्रयागराज कुंभ : पहली बार किन्नर अखाड़े ने किया शाही स्नान

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेला में मकर संक्रांति के पहले स्नान पर्व के साथ डेढ माह से अधिक दिन तक चलने वाले मेले के दौरान 12 से 14 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे। मेले के दौरान मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा के साथ 04 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व तक कुल छह स्नान पर्व होंगे, जिसमें से 15 जनवरी मकरसंक्रांति के बाद 4फरवरी मौनी अमावस्या और 10 फरवरी बसंत पंचमी पर्व पर शाही स्नान होगा।

मेले में कल्पवास करने और आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम की रेती पर बसाया गया तंबुओं का अस्थाई शहर इन दिनों गहमागहमी से भरपूर है। प्राचीन काल से संगम तट पर जुटने वाले कुंभ मेले की जीवंतता में आज भी कोई कमी नहीं आयी है। मेले में आस्था और श्रद्धा से सराबोर पुरानी परम्पराओं के साथ आधुनिकता के रंगबिरंगे नजारे देखने को मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।