नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ‘बापू’ को नमन किया। पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने राजघाट पर होने वाली प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू की समाधि राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बापू को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश
गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! I bow to beloved Bapu on Gandhi Jayanti. His noble ideals motivate millions across the world. pic.twitter.com/NFUHMLVCxo
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2017
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा ‘ बापू को शत-शत नमन, उनके महान विचारों को करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है’। पीएम मोदी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में राष्ट्रपिता बापू के विभिन्न चित्रों पर पीएम मोदी की आवाज दी गई है। प्रधानमंत्री जिसमें कह रहे हैं ”2 अक्टूबर को पोरबंदर की धरती पर एक युग का जन्म हुआ था। वे किसी देश की सीमाओं में समाहित होने वाले व्यक्तित्व नहीं थे। वे एक विश्व मानव थे. महात्मा गांधी आज भी दुनिया के लिए उतने ही प्रासंगिक है जितने वह अपने जीवनकाल में थे।”
Prime Minister Narendra Modi pays tributes to #MahatmaGandhi at Delhi’s Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/YW7FvjBslE
— ANI (@ANI) October 2, 2017
वीडियो संदेश में आगे पीएम मोदी कहते हैं”महात्मा गांधी ने जो विचार दिए अपने जीवन की कसौटी पर कसकर दिए। महात्मा गांधी प्रकृति के साथ संवाद करना सिखाते थे। प्रकृति के साथ संघर्ष करना उनको मंजूर नहीं था। मानव जीवन को आतंकवाद से मुक्त करना है तो भी महात्मा गांधी के मार्ग से ही मुक्त किया जा सकता है।”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बापू को श्रद्धांजलि
President Ram Nath Kovind pays tributes to #MahatmaGandhi at Delhi’s Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/UWtIxZ8sFu
— ANI (@ANI) October 2, 2017
पीएम मोदी के अलावा देश के कई बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाकर बापू को नमन किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को याद किया।
Delhi: Former PM Manmohan Singh & senior BJP leader LK Advani pay tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/2ioONH5EAz
— ANI (@ANI) October 2, 2017
गांधी जयंती के इस मौके पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। इस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है। पीएम मोदी ने शास्त्री जी को भी नमन किया।