राष्ट्रपति कोविंद, वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने दी ईद की शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति कोविंद, वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने दी ईद की शुभकामनाएं

कोविंद ने ट्वीट किया, सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाईयों और बहनों,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाईयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमजान के पवित्र महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।’’ 
1559708309 kovind tweet
वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, ‘‘ईद उल फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। यह पर्व ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था और विश्वास, समाज में करुणा और विचारों तथा कर्म की शुचिता का प्रतीक है।’’ 
1559708371 naidu tweet
वही, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं।’’ प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक शुभकामना पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर सभी को बधाई। कामना करता हूँ कि आज का विशेष दिन हमारे समाज में सौहार्द, करुणा और शांति की भावना को बढ़ाए। सभी को खुशियां मिले।’’
1559708424 modi eid tweet

चांद का हुआ दीदार, बुधवार को मनाई जाएगी ‘ईद’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।