Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान Preparations For Ram Mandir Pran Pratistha, PM Modi Started 11 Days Special Ritual
Girl in a jacket

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान

Ram Mandir

Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया। प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे।

  • PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया
  • PM ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे
  • प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है

आज से शुरू विशेष अनुष्ठान

IND PM

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।

पोस्ट किया ऑडियो सन्देश

उन्होंने कहा, मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भाव-विह्वल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। अधिकारियों ने बताया कि PM मोदी प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

 

जारी वीडियो सन्देश में PM ने कहा, ‘जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज दुनियाभर में भारतीयों के लिए ऐसा ही एक पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। देश में हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन बचे हैं। मैं अपने जीवन में पहली बार इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं।’

PM ने आगे कहा, ‘जिस सपने को अनेकों पीढ़ियों ने अपने दिल में सालों तक रखकर जिया है, मुझे उसकी सिद्धि के समय मौजूद होने का अवसर मिल रहा है, जैसा हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि हमें ईश्वर की अराधना के लिए खुद में भी दैवीय चेतना जाग्रत करनी होती है। इसके लिए शास्त्रों में व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं, उसके अनुसार मैं आज से 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं, इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं।’

PMOO

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मेरा ये सौभाग्य है कि मैं अपने 11 दिनों के अनुष्ठान का आरंभ मैं नासिक-धाम पंचवटी से कर रहा हूं। पंचवटी वो पावन धरा है, जहां भगवान राम ने काफी वक्त बिताया था। आज मेरे लिए एक सुखद संयोग ये भी है कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है। स्वामी विवेकानंद जी ने ही हजारों वर्षों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था, आज वही आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रूप में हमारी पहचान बनकर सबके सामने है।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।