निर्देश प्रमोद कुमार बने गुजरात के चुनाव आयोग के प्रभारी डीजीपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्देश प्रमोद कुमार बने गुजरात के चुनाव आयोग के प्रभारी डीजीपी

NULL

चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी 1983 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार ने आज गुजरात मे नये प्रभारी पुलिस महानिदेशक (इंचार्ज डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। 1982 बैच की आईपीएस महिला पुलिस अधिकारी गीता जोहरी के कल सेवानिवृत्त होने से यह पद रिक्त हो गया।

1982 बैच की आईपीएस महिला पुलिस अधिकारी गीता जोहरी के कल सेवानिवृत्त होने से यह पद रिक्त हो गया था। राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के कारण आयोग से इस नियुक्ति की मंजूरी लेनी पड़ी है। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वैन ने यूनीवार्ता को बताया कि गृह विभाग की ओर से तीन वरिष्ठतम अधिकारियों की सूची आयोग को दी गयी थी और इसने आज बिना कोई नाम लिये इनमें से सबसे वरिष्ठ को नियुक्त करने का निर्देश दिया। इस तरह श्रीकुमार जो वर्तमान में नागरिक सुरक्षा विभाग के डीजीपी के पद पर हैं, प्रभारी डीजीपी बन गये है।

उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी में समाप्त हो रहा है। कल कोई निर्णय नहीं होने के कारण अंतरिम व्यवस्था के तौर पर वरिष्ठ अधिकारी मोहन झा इस कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि राज्य में नियमित डीजीपी की नियुक्ति के लिए दी गयी एक अर्जी पर हाई कोर्ट में पांच दिसंबर को सुनवाई होनी है। श्रीमती जौहरी इशरत जहां मुठभेड़ प्रकरण के आरोपी अधिकारी पी पी पांडेय के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस्तीफे के बाद पिछले साल अप्रैल में प्रभारी डीजीपी बनी थीं। श्रीपांडे भी प्रभारी डीजीपी ही थे और उन्हें सेवा विस्तार भी दिया गया था।अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।