पर्यावरण संरक्षण और विकास को एक साथ मिलेगी गति : प्रकाश जावड़ेकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्यावरण संरक्षण और विकास को एक साथ मिलेगी गति : प्रकाश जावड़ेकर

जावड़ेकर ने शनिवार को पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विकास कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि मंत्रालय पंचतत्व की रक्षा करने के मूल मक़सद को प्राप्त करेगा। 
जावड़ेकर ने शनिवार को पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी इस धारणा को ग़लत साबित किया कि विकास और पर्यावरण संरक्षण का काम एक साथ नहीं हो सकता है। 
1559374115 prakash
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और विकास की गति में तालमेल क़ायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुए पेरिस समझौते के मानकों का अनुसरण करते हुए मंत्रालय विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन क़ायम करने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उनके साथ पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए गए बाबुल सुप्रियो ने भी कार्यभार ग्रहण किया। 

राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर जवानों को दी श्रद्धांजलि

जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय का मूल कार्य पंचतत्व पृथ्वी, वायु, जल, भूमि और आकाश की रक्षा करना है। उन्होंने कहा, “भारतीय जीवनशैली में पंचतत्व के महत्व को रेखांकित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के विचार को पेरिस समझौते की प्रस्तावना में शामिल किया गया। इसलिए पंचतत्व की रक्षा करना हमारा काम है, लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि तरक़्क़ी और पर्यावरण संरक्षण एक साथ नहीं हो सकते है, ऐसा सोचना ग़लत है।” 
1559374157 prakash javadekar
जावड़ेकर ने कहा कि पिछले पाँच साल से इस धारणा को ग़लत साबित करते हुए मंत्रालय ने काम किया है और इसे आगे भी सुचारू रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जावड़ेकर पिछली सरकार में भी मई 2014 से जुलाई 2016 तक पर्यावरण मंत्री रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।