जीएसटी से गरीब एवं मध्यम वर्ग तबाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीएसटी से गरीब एवं मध्यम वर्ग तबाह

NULL

पटना : नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के किसानों का हाल ज्यों का त्यों है। जीएसटी से गरीब एवं मध्यम वर्ग तबाह हैं। जीएसटी के आ जाने से पूरे देश में गांव से लेकर शहर तक रोजमर्रा की जिन्दगी में उतार-चढ़ाव आ रही है। एक तरफ सरकार कहती है कि जीएसटी लागू होने से देश में एक तरह का टैक्स लगेगा राज्य और केन्द्र में। बेरोजगारी बढ़ते जा रही है सरकार ने जो वादा किया था कि हम दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, लेकिन चार साल में 16 लाख लोगों का छंटनी हुआ और एक भी लोग को नौकरी नहीं मिली।

ये बातें आज राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिहार सरकार लूट के बाद एसआईटी टीम गठित करती है। शिक्षा की दूरदर्शा खराब है, वृद्धा पेंशन योजना को केन्द्र और बिहार सरकार ने बंद कर दिया। बिहार में केन्द्र सरकार ने वादा भी किया था कि बिहार में कम से कम पांच एम्स बनाया जायेगा, लेकिन किसी तरह एक एम्स से काम चल रहा है।

खाद्य सुरक्षा में भारी विफलता हासिल हुई है नीतीश जी के शासनकाल में कुछ माह से अनाज भी गोदामों से गायब मिल रही है। भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी चरम पर है और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है वहीं बिना घुस लिये कोई काम नहीं किया जा रहा है। राज्य में जघन्य अपराध, लूट-खसोट हो रही है, शराब की गलत कानून से सात हजार दलित जाति जेल में बंद हैं। जेल में रखने के लिए सरकार के पास आदमी नहीं है।

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना टांय-टांय फिस है अगर मुख्यमंत्री जी हमारे ऊपर विश्वास नहीं करते हैं बिना अधिकारी को सूचना दिये वे गांव जाकर देखे कि आपका सात निश्चय सड़क के किनारे चल रहा है लेकिन गांव में त्राहिमाम मचा है।

भूमिहीनों को जमीन देने की बात कही थी लेकिन वह भी टांय-टांय फिस साबित हो गयी। उक्त सभी को लेकर मार्च-अप्रैल यही दो माह में प्रत्येक पंचायत में वहां पर सभा आयोजित कर लोगों को जानकारी दी जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि पदयात्रा भी जगह जगह की जायेगी। अगले नवम्बर माह में जेल भरो आन्दोलन की तैयारी की जायेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पी.के.चौधरी,नंदू यादव,जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा एवं चन्देश्वर प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक रामदेव प्रसाद यादव उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।