सुपुर्द-ए-खाक हुए ईरानी राष्ट्रपति ईबराहिम रईसी, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि
Girl in a jacket

सुपुर्द-ए-खाक हुए ईरानी राष्ट्रपति ईबराहिम रईसी, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि

ईबराहिम रईसी: ईरान ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को देश में शिया मुसलमानों के सबसे प्रसिद्ध स्थल पर सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारियां बृहस्पितवार को पूरी कर ली। रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रईसी की मौत हो गयी थी।

HIGHLIGHTS

  • रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रईसी की मौत हो गयी थी।
  • ब्राहिम रईसी को देश में शिया मुसलमानों के सबसे प्रसिद्ध स्थल पर सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारियां

राष्ट्रपति रईसी को आखरी सलाम

राष्ट्रपति रईसी को मशहद स्थित इमाम रजा दरगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। रईसी के दुर्घटना में मारे जाने के बाद ईरान के ज्यादातर हिस्सों में जुलूस निकाले गये थे। दुर्घटना में देश के विदेश मंत्री और छह अन्य लोग भी मारे गये थे।
हालांकि इनके जनाजे में उतनी भीड़ शामिल नहीं हुई, जितनी 2020 में बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद के जनाजे में थी।

AFP 20240402 34ND6BX v1 HighRes IranPoliticsRaisi e1713299138187

रईसी को लेकर क्या है लोगो की भावनाएं

इसके पीछे रईसी को लेकर लोगों की भावनाएं एक संभावित संकेत हो सकती है। रईसी सरकार ने 2022 में महसा अमीनी की मौत को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान सख्त कार्रवाई की थी, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा था।
अमीनी को ईरान की महिलाओं के लिए अनिवार्य हिजाब कथित तौर पर नहीं पहनने के लिए हिरासत में लिया गया था।
उस कार्रवाई के साथ-साथ ईरान की संघर्षरत अर्थव्यवस्था का सरकारी टेलीविजन और समाचार पत्रों द्वारा किये जा रहे कवरेज में कोई उल्लेख नहीं किया गया। इतना ही नहीं ईरान-इराक युद्ध के अंत में करीब पांच हजार असंतुष्ट लोगों की सामूहिक हत्या में रईसी के शामिल होने पर भी कभी चर्चा नहीं की गई।

664aa83c6f876 the helicopter crashed or made an emergency landing in the dizmar forest between the cities of varza 203243306 16x9 1 2024 05 20T041420Z 1445846463 RC2V2O97R1G3 RTRMADP 3 IRAN SECURITY PRESIDENT RAISI 1716189289

लोगो ने दी श्रद्धांजलि

प्राधिकारियों ने रईसी के निधन पर खुशी जाहिर करने के लिए किसी भी तरह के सार्वजनिक संकेतों का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को चेतावनी दी है और दुर्घटना के बाद से तेहरान में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
अफगान सीमा से सटे ईरान के दक्षिण खुरासान प्रांत में रईसी के गृहनगर बिरजंद शहर के मुख्य मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह हजारों की तादाद में लोग काले कपड़े पहने नजर आए। सड़क पर एक वाहन में उनका ताबूत रखा हुआ था और शोक में डूबे लोग ताबूत को छूने के लिए आगे रहे थे और श्रद्धांजलि दे रहे थे।
रईसी को बाद में इमाम रजा दरगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जहां शियाओं के आठवें इमाम को सपुर्द-ए-खाक किया गया था। यह क्षेत्र लंबे अरसे से शिया मुसलमानों का धार्मिक स्थल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।