नीति आयोग ने कहा: भारत है IPhone निर्माण के लिए बेहतर विकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीति आयोग ने कहा: भारत है iPhone निर्माण के लिए बेहतर विकल्प

iPhone निर्माण के लिए भारत की क्षमता पर नीति आयोग का जोर

नीति आयोग के CEO ने भारत को iPhone निर्माण के लिए एक सस्ता और प्रभावी विकल्प बताया है। वैश्विक हालात को देखते हुए भारत एक टिकाऊ मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। Apple भारत में निर्माण जारी रखेगी, जिससे कंपनी को आर्थिक लाभ मिल रहा है।

नीति आयोग ने हाल ही में कहा कि भारत, Apple जैसी कंपनियों के लिए iPhone निर्माण का एक सस्ता और प्रभावी विकल्प है। आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए भारत एक किफायती और टिकाऊ मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरा है। उन्होंने यह बयान रविवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में दिया। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की धमकी के बावजूद Apple भारत में ही iPhone बनाएगी क्योंकि इससे कंपनी को आर्थिक रूप से भारी लाभ मिल रहा है। Apple के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी साफ किया कि कंपनी मुनाफे को प्राथमिकता देगी, ना कि किसी राजनीतिक दबाव को।

ट्रंप की चेतावनी: भारत में न बनाओ iPhone, वरना लगेगा 25% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple CEO टिम कुक को धमकी दी कि यदि अमेरिका में बिकने वाले iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं होगा, तो कंपनी पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर कहा कि वह नहीं चाहते कि Apple भारत में iPhone बनाए, क्योंकि “भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है।”

iPhone को लेकर ट्रंप: भारत में बने फोन अमेरिका में नहीं बिकेंगे

भारत में iPhone निर्माण की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में Apple भारत में अपने कुल iPhone उत्पादन का करीब 15% हिस्सा बना रही है, जो लगभग 4 करोड़ यूनिट सालाना है। वहीं Apple CEO टिम कुक ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone अब भारत में बनते हैं। इसके अलावा, AirPods और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स वियतनाम में बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।