Kunal Kamra को पुलिस ने भेजा समन, Eknath Shinde पर विवादित कमेंट पर होगी पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kunal Kamra को पुलिस ने भेजा समन, Eknath Shinde पर विवादित कमेंट पर होगी पूछताछ

विवादित कमेंट पर कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के बाद पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। शिवसेना समर्थकों ने शूटिंग स्थल पर तोड़फोड़ की थी। कुणाल ने कहा कि वे अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने अपनी कॉमेडी के लिए किसी वेन्यू को जिम्मेदार नहीं माना।

कॉमेडियन कुणाल कामरा का कॉमेडी वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में बवाल  मच गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट करने के बाद कुणाल कामरा बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। अब इस मामले में पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा है। इससे पहले जहां कुणाल कामरा का वीडियो जहां शूट हुआ था, वहां शिवसेना समर्थकों ने तोड़ फोड़ की थी।

व्हाट्सएप पर भेजा समन

इससे पहले MIDC पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। खार पुलिस ने कुणाल कामरा को उनके घर पर समन भेजा है। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं, इसलिए समन कुणाल के पिता को सौंप दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने कुणाल को व्हाट्सएप के जरिए भी समन भेजा है और पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है।

‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’

एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता लिखने पर कंट्रोवर्सी को लेकर कुणाल कामरा ने बीती रात एक स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर साफ तौर पर कहा कि वो अपने कमेंट के लिए  माफी नहीं मांगेगे। उन्होंने लिखा- मैं माफी नहीं मांगूगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। मैंने बिल्कुल वही कह जैसा मिस्टर अजीत पवार ने श्री एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था।

हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है- कुणाल

अपने बयान में कुणाल कामरा ने शूटिंग स्थल पर तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा- ‘एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है। सभी तरह के शो के लिए एक जगह। हैबिटेट या कोई और जगह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही वह है, न ही किसी राजनीतिक पार्टी के पास इस बात पर कोई शक्ति या नियंत्रण है कि मैं क्या कहता हूं या करता हूं। एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेवकूफी है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।’

Kunal Kamra के शो वाले स्टूडियो पर BMC की कार्रवाई, हथौड़ा लेकर पहुंची टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।