यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसों का अंधविश्वास तोड़ते हुए आज नोएडा जाएंगे।सीएम योगी उस अंधविश्वास को तोड़ देंगे जो बरसों से बना हुआ है। यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचेंगे और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे।
सीएम योगी यहां मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन के सोमवार को होने वाले उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही जिले में चल रहे कामों की समीक्षा भी करेंगे।
दरअसल 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मैजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में नोएडा का दखल भर इतना है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा का रुख कभी नहीं करता है। बड़े दिग्गज नेता नोएडा से सटे गाजियाबाद,मेरठ, बुलंदशहर और मथुरा तक दस्तक दे देंगे लेकिन नोएडा में कदम रखने से उन्हें ‘अपशकुन’ के साए में लिपटा इतिहास रोकता है। पिछले कई सालों से नोएडा से ये अंधविश्वास जुड़ा हुआ है कि यहां जो भी मुख्यमंत्री आता है उसकी कुर्सी चली जाती है।
इसी के चलते न तो कभी अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव नोएडा आए और न ही कभी मायावती। इतना ही नहीं खुद बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने भी कभी इस अंधविश्वास को तोड़ने की जहमत नहीं दिखाई, लेकिन अब इस अंधविश्वास को तोड़ने के लिए राज्य के मौजूदा मुखिया योगी आदित्यनाथ नोएडा की यात्रा पर आ रहे हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे