PM कल जायेंगे बिहार, पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह का करेंगे उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM कल जायेंगे बिहार, पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह का करेंगे उद्घाटन

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वह पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और 3769 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय देश का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1917 में हुई थी। यह बिहार का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण, बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह, वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केरल की पूर्व राज्यपाल रामदुलारी सिन्हा, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलिराम भगत, अनुग्रह नारायण सिन्हा और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के अलावा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, प्रख्यात इतिहासकार रामशरण सिन्हा, प्रोफेसर असकरी, प्रख्यात अंग्रेजी लेखक आर के सिन्हा, संस्कृत के विद्वान रामकरण शर्मा, प्रसिद्ध आलोचक नलिन विलोचन शर्मा, उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ललित मोहन शर्मा, वर्तमान गृह सचिव राजीव गौबा आदि इस विश्वविद्यालय के प्रमुख छात्र रहे हैं।

narendra modi

शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पटना जिले के मोकामा के लिये रवाना होंगे , जहां वह 738.04 करोड़ रुपए की चार सीवेज (मल शोधन) परियोजनाओं तथा 3031 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए मोकामा में एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जल संसाधन एवं नदी विकास तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री जिन चार सीवेज परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें दो बेउर में तथा दो सैदपुर में हैं। इसी तरह से दिघा और कनकबाग में दो सीवेज परियोजनाओं को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर बनाया जा रहा है।

मोदी इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में औंता सिमरिया खंड तथा भक्तियापुर मोकामा क्षेत्र में चार लेन और छह लेन के गंगा पुल के निर्माण के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर महेशखुंट-सहरसा खंड पर दो लेन की सड़क की आधारशिला रखेंगे । वह मोकामा में 3031 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ -31 के औंटा – सिमरिया का चार लेन चौड़ीकरण एवं छह लेन गंगा सेतु का निर्माण , राष्ट्रीय उच्च पथ – 31 के बख्तियारपुर मोकामा का चार लेन चौड़ीकरण , राष्ट्रीय उच्च पथ -107 के महेशखूंट – सहरसा -पूर्णिया का पेव्ड शोल्डर समेत दो लेन निर्माण (पैकेज-दो) और राष्ट्रीय उच्च पथ -82 के बिहारशरीफ – बरबीघा- मोकामा का पेव्ड शोल्डर समेत दो लेन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे । इसके बाद वह नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।