रायबरेली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को दोहराया कि वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर वह पार्टी के फैसले को मानेंगी । प्रियंका से जब सवाल किया गया कि क्या वह वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लडेंगी, तो उन्होंने कहा, ”मैंने लगातार कहा है कि मैं वही करूंगी, जो पार्टी मुझसे करने के लिए कहेगी ।” प्रियंका सोमवार से अमेठी और रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा कि देश की जनता दुखी है और उत्पीड़ित महसूस कर रही है। जनता परिवर्तन चाहती है । अपने प्रवास के दूसरे दिन वह गौरीगंज में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया प्रियंका गांधी गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। उनका शाम छह बजे वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने सोमवार को फुरसतगंज चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते हैं । यहां के लोगों को सारी सचाई पता है । जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं।
ये भी पढ़े : स्मृति ईरानी ने जूते बांटकर अमेठी की जनता का अपमान किया : प्रियंका
चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं । उन्होंने कहा ”स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये । वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं । वह अमेठी का अपमान कर रही हैं । अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी ।” प्रियंका ने कहा ”आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते । भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगें ।”