अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 3382 करोड़ की देंगे सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 3382 करोड़ की देंगे सौगात

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान PM मोदी स्वास्थ्य, रेल, स्वच्छता, डेयरी, पर्यटन समेत 3382 करोड़ रुपये से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी पूर्व निर्धारित समय से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, यहां राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने पुष्प भेंट कर की आगवानी की।

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी स्वास्थ्य, रेल, सड़क, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, डेयरी, पर्यटन, अनुसंधान समेत 3382 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) से करेंगे, जहां वह डीजल से विद्युत में परिवर्तित पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

दस हजार अश्व क्षमता वाले इस विद्युत इंजन को दो पुराने डीजल रेल इंजनों के पुर्जों की मदद से डीरेका ने तैयार किया है। यहां के इंजीनियरों ने 69 दिनों के रिकॉर्ड समय में इस इंजन को तैयार किया है। विद्युत इंजन अधिक भार वाली मालगाड़ियों को सुगमता से खींचने में सक्षम है।

परिवर्तित रेल इंजन की डीजल इंजन के मुकाबले 92 फीसदी अधिक शक्ति है और खास बात यह कि इसके इस्तेमाल से सालाना 1.9 करोड़ रुपये प्रति इंजन की बचत का अनुमान है। उन्होंने बताया कि यहां से प्रधनमंत्री मोदी बीएचयू के पास सीर गोवर्धन गांव स्थित श्री गरु संत रविदास की जन्म स्थली जाएंगे, जहां वह उनके मंदिर में मत्था टेकेंगे और वहां पर्यटन के मद्देनजर विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

PM modi

संत रविदास मंदिर के बाद पीएम मोदी बीएचयू परिसर जाएंगे जहां नव निर्मित नवनिर्मित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर एवं वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे मंडल अस्पताल परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

मोदी यहां प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतरर्गत मुफ्त इलाज लेने वाले लाभार्थियों से मुलाकात कर सकते हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पहले से ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर में उद्घाटन के बाद मरीजों को लाभ मिलेगा।

दोनों अस्पतालों का संचालन की व्यवस्था मुंबई की टाटा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से की गई है। डीरका, सीर गोवर्धन एवं बीएचयू के बाद पीएम मोदी रोहनियां में आयोजित जन सभा में प्रतिक स्वरुप सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी परियोजनाओं का प्रमाण पत्र 10 लाभार्थियों को भेंट करेंगे तथा जनसमूह को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।