भूटान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूटान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम

भारत की पड़ोस प्रथम की नीति को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूटान के दो दिवसीय

भारत की पड़ोस प्रथम की नीति को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूटान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े दोनों देश वभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। जिसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल हो सकता है।
भूटान पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से भेंट करेंगे। वहीं, मोदी भूटान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई तरह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मोदी 10 एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर दस्तखत करेंगे। 
1566018097 pm modi
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहली बार भूटान दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी आज सीधा पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे फिर वहां से पीएम मोदी सेमोथा दज़ोंग जाएंगे। उनके के सम्मान में यहां छीपरेल बारात भी निकलेगी। आज वह अपने भूटानी समकक्ष डॉ. लोटे शेरिंग के साथ बैठक करेंगे ।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री कि यह यात्रा दिखाती है कि सरकार अपने भरोसेमंद दोस्त भूटान के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देती है।
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ’17 और 18 अगस्त को मैं एक द्विपक्षीय यात्रा के लिए भूटान में रहूंगा, जो हमारे विश्वस्त मित्र और पड़ोसी के साथ मजबूत संबंधों से जुड़े उच्च महत्व को दर्शाता है। मैं इस यात्रा के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में भाग ले रहा हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।