राकांपा में अंदरूनी कलह, शरद पवार के हाथों से फिसल रही पार्टी की कमान : PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राकांपा में अंदरूनी कलह, शरद पवार के हाथों से फिसल रही पार्टी की कमान : PM मोदी

मोदी ने कहा, अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं। लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन को ‘कुंभकरण’ की तरह बताते हुए सोमवार को कहा कि राकांपा में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है। महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने यहां पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि राकांपा में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है। पार्टी शरद पवार के हाथों से निकलती जा रही है। स्थिति यह है कि उनके (पवार के) भतीजे धीरे-धीरे पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं। इसी वजह से पार्टी को टिकट बंटवारे में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वह भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

उन्होंने ऐलान भी किया था कि वह यह चुनाव लड़ेंगे, किंतु अचानक एक दिन बोले, ‘‘मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लडूंगा।’’ वह यह भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है। मोदी ने कहा, अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं। लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और राकांपा के लोगों को नींद आएगी की नहीं।

pm in Wardha

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा गठबंधन को कुंभकरण की तरह बताते हुए कहा कि जब दोनों दलों का गठबंधन सत्ता में आता है तो छह-छह महीने के लिए ‘सोते’ हैं। छह महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है।

उन्होंने रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘साथियों आप यह भी मत भूलिए कि यह वही कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी।’’ उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए दोनों दल किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस देश के करोड़ लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है। अब आप बताइये बरसों से जो साफ़-सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब में शौचालय का चौकीदार बनता हूँ तब में हिंदुस्तान की करोड़ों माताओं और बहनों की इज़्ज़त का भी चौकीदार बनता हूँ, में इस इज़्ज़तघर /शौचालय का चौकीदार हूँ और मुझे इस पर गर्व है।

pm in wardha

उन्होंने कहा, ‘‘आपका यह चौकीदार पूरी ईमानदारी से दिन-रात आपकी मुश्किलों को कम करने में जुटा है। कपास, सोयाबीन, तूर (अरहर) सहित अनेक फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का काम केंद्र सरकार ने किया है। इतना ही नहीं वन उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में काफी बढ़तरी की गई है। कांग्रेस और राकांपा ने सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर यहां के किसानों को लूटा है। दर्जनों सिंचाई परियोजनाएं दशकों तक लटकी रहीं। इन योजनाओं को पूरा करने का बीड़ आपके इस प्रधानसेवक ने उठाया है।”

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इसरो ने कुछ देर पहले एक ऐतिहासिक सिद्धि हासिल हुई है। इसके लिए में इसरो को वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। जब पहले इस प्रकार के प्रयोग होते थे तो उसकी दीर्घा गैलरी में कुछ चुने हुए लोग ही होते थे। लेकिन देश में विज्ञान की ओर रुचि बढ़े और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान बढ़े एवं आम नागरिक भी इसे देख पाए। इसके लिए आज सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।