कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- राजनीति में खत्म हो रहे 'दोस्ती-प्रेम' को लाना है वापस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- राजनीति में खत्म हो रहे ‘दोस्ती-प्रेम’ को लाना है वापस

PM मोदी ने कहा कि उन्होंने सुशासन के लिए ईमानदारी से काम किया और लोगों ने अपना मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में खत्म हो रही ‘दोस्ती और प्रेम’ को वापस लाना है । मोदी ने वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”दोस्ती और प्रेम जो राजनीति में खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है।”

उन्होंने कहा, ”हमें हेकड़ी नहीं मारनी चाहिए कि हम ही सब कुछ हैं । भगवान ने हमें सब कुछ दिया है।” PM मोदी ने कार्यकर्ताओं के ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच महिलाओं के मतदान के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए।

pm modi

बाबा का दावा- फिर से बनेगी NDA सरकार, मोदी होंगे देश के चौकीदार

प्रधानमंत्री ने वाराणसी सीट से जीत के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने मन बना लिया है। इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा, ”मैंने अपने भीतर का कार्यकर्ता कभी मरने नहीं दिया, हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं।” उन्होंने कहा, ”मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, बूथ का कार्यकर्ता कहेगा, मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा।”

मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ”मुझे हर पोलिंग बूथ जीतना है । जैसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन उठाया था, आपके प्रयत्न से हमें 21वीं सदी में भारत माँ को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।” अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले PM मोदी ने कहा कि देश में पहली बार सत्ता समर्थक लहर देखी जा रही है। मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक आनंद का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ता असली उम्मीदवार हैं।

PM मोदी ने कहा कि उन्होंने सुशासन के लिए ईमानदारी से काम किया और लोगों ने अपना मन बना लिया है कि वे फिर से मोदी सरकार चाहते हैं। उन्होंने भीड़ से ”मोदी-मोदी” के नारों के बीच कहा, ”यहां कल रोडशो के दौरान मुझे पार्टी कैडर की कड़ी मेहनत का आभास हो गया।”

modi

मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि ‘मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5 प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए। जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए। कम से कम एक गुड़ का टुकड़ा इनके मुंह में रखकर उनका मुंह मीठा कीजिए। उन्हें लगना चाहिए कि वो अब 18 साल के हो गए हैं और अब मतदान करने जा रहे हैं, वो वोट किसी को भी दें इसकी चर्चा मत कीजिए।’

उन्होंने कहा, ”मई महीने के 40 डिग्री तापमान में भी भारी मतदान करके आपको पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं। कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए। लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो वो इस देश की करोड़ों माताएं हैं। वे शक्ति बनकर मेरा सुरक्षा कवच बनती हैं। देश के कोने-कोने में माताएं पूजा कर रही हैं, व्रत रख रही हैं।”

PM मोदी ने कहा, ”मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, यह रिकॉर्ड की बात नहीं है। इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है। मुझे रुचि है कि लोकतंत्र जीतना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।