PM मोदी का बिहार और ओडिशा दौरा, देखें पूरा शेड्यूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी का बिहार और ओडिशा दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

10,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और ओडिशा के दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह सिवान में 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। ओडिशा में, वह 18,600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार सुबह दिल्ली से रवाना होकर 11:15 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर बिहार के सिवान रवाना होंगे। करीब 11:50 बजे जसौली (सिवान) हेलीपैड पर उनका आगमन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल (जनसभा स्थल एनएच-531 पचरुखी बाईपास) सिवान पहुंचेंगे और 12:00 बजे से 1:15 बजे लगभग 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सिवान में जनसभा समाप्त करने के बाद दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर में सवार होकर जसौली से रवाना होंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे और शाम करीब 4:15 बजे ओडिशा सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह 18,600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

PM मोदी का बिहार दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

साथ ही प्रधानमंत्री पहली बार बौद्ध जिले में रेल संपर्क का विस्तार करते हुए नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वह स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहरी गतिशीलता नेटवर्क को समर्थन प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।