पीएम मोदी का जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो, राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी का जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो, राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को यहां परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया। मोदी ने मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी। दोनों नेताओं ने एक साथ मसाला चाय की चुस्की भी ली।

रोड शो के दौरान हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखे मैक्रों
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखे। लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे भी लगाए। उन पर कई स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगे तथा फ्रांस के राष्ट्रध्वज ले रखे थे। कई लोग हाथों में मोदी व मैक्रों के पोस्टर भी थामे हुए थे। सड़क पर मोदी व मैक्रों के कटआउट भी लगाए गए थे।

FREN

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह रोड शो यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर सूची में शामिल की गई वेधशाला जंतर मंतर से हवा महल पहुंचा। यहां दोनों नेताओं ने रोशनी से जगमगाते ऐतिहासिक हवा महल को बाहर से निहारा। दोनों नेताओं को बाहर की तरफ से भगवान कृष्ण के मुकुट जैसी दिखाई देने वाली इस पांच मंजिला ऐतिहासिक इमारत के बारे में बताया गया।

राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी
दोनों नेता बाद में स्थानीय कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए। अधिकारियों के अनुसार, वहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी।

चाय की चुस्की पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों को वहां रखे ‘भीम यूपीआई’ स्कैनर के बारे में भी बताया। ‘साहू चाय वाला’ द्वारा अस्थाई रूप से लगाई स्टॉल पर दोनों नेता मसाला चाय की चुस्की लेते नजर आए। यहां भी मोदी ने मोबाइल से डिजिटल माध्यम से भुगतान किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
यहां से दोनों नेताओं ने रोड शो को आगे बढ़ाते हुए सांगानेरी गेट तक गए। वहां से वे रात्रिभोज और द्विपक्षीय वार्ता के लिए रामबाग पैलेस रवाना हुए। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।