PM मोदी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ड्रोन के जरिए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उन्होंने अधिकारयों को दिशा निर्देशित भी किया।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के केदारनाथ का दौरा इस वजह से भी रदद हो सकती है क्योंकि प्रधानमंत्री का अचानक चीन दौरे का कार्यक्रम निर्धारित हुई है। पीएम 27-28 अप्रैल को चीन दौरे पर होंगे। हालांकि अभी भी केदारनाथ दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार बना हुआ है।

इससे पहले , पीएम मोदी और भाजपा शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन के लिए जाने वाले थे लेकिन अब पीएम का यह दौरा टल सकता है। बता दें कि 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम का कपाट खुलने के मौके पर आयोजित लेजर शो को देखने के लिए पीएम मोदी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जाने वाले थे। लेकिन पीएम मोदी का चीन दौरा और केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में देरी के कारण यह दौरा रद्द हो सकता है।

वही , प्रधानमंत्री मोदी का 29 अप्रैल को सुबह छह बजे मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वहां गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा अर्चना करेंगे।

बता दे कि केदारनाथ धाम में 28 अप्रैल को लेजर शो कराने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है, इसमें केदारनाथ धाम की महत्ता, भगवान शिव के अनेक स्वरूप, शिव महोत्सव और केदारनाथ में मोदी के प्रयासों से हुए कार्यों को लेजर शो से दिखाए जाने की योजना है। बताया जा रहा है कि इस योजना में पीएम मोदी सहित और भी कई मंत्री शिरकत कर सकते हैं। अगर पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो वे केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में नई घोषणा आकर सकते हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।