MP: पीएम मोदी का भाजपा नेताओं को मंत्र - सहजता और सरलता से करें जनता की सेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP: पीएम मोदी का भाजपा नेताओं को मंत्र – सहजता और सरलता से करें जनता की सेवा

पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों और विधायकों को सेवा का संदेश दिया सरल और सहज बनें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को सहज और सरल भाव से जनता की सेवा करने का मंत्र दिया और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

मध्य प्रदेश दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बालाजी मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (कैंसर अस्पताल) की आधारशिला रखी। इसके बाद वे भोपाल पहुंचे और कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने न केवल पार्टी नेताओं की बात सुनी, बल्कि उन्हें जनता के बीच रहकर सहजता और सरलता से सेवा करने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान

इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा,

“मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा करने का अवसर मिला। इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हुई। हमारी योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक कैसे पहुंचे, इस पर भी सार्थक विचार-विमर्श हुआ।”

विधायकों और नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

बैठक में शामिल पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने कहा,

“प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने हमें जनता के बीच रहकर सहजता और सरलता के साथ कार्य करने का संदेश दिया है।”

वहीं, विधायक प्रीतम लोधी ने कहा,

“प्रधानमंत्री ने सभी की बातें सुनीं और हमें मार्गदर्शन दिया। अगर हम उनके बताए मार्ग पर चले, तो हमारी पार्टी कभी पराजित नहीं होगी।”

आगामी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री के इस संवाद से पार्टी नेताओं को नई ऊर्जा मिली है, और वे जनता की सेवा में अधिक समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।