अपना घर बनाने के लिए PM Modi का तोहफा, 8 लाख के Home Loan पर मिलेगी 4% ब्याज सब्सिडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपना घर बनाने के लिए PM Modi का तोहफा, 8 लाख के Home Loan पर मिलेगी 4% ब्याज सब्सिडी

निम्न आय वर्ग के लिए होम लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी

मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर ब्याज सब्सिडी की घोषणा की है। EWS, LIG और MIG वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिससे 8 लाख के लोन पर 4% की सब्सिडी मिलेगी।

अपना घर बनाना सपना पूरा करने के लिए PM मोदी सरकार ने लाभार्थियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए होम लोन की ब्याज दरों पर छूट दे रही है। लेकिन यह योजना सिर्फ निम्न, कम और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए लागू होगी। जिनके पास रहने के लिए अपना पक्का घर नहीं है। होम लोन के लिए ब्याज सब्सिडी के लिए कितनी छूट मिलेगी आईये विस्तार से जानते है।

home loan freepik 1736399423

ब्याज सब्सिडी की दरें

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत पात्र लोगों को होम लोने की सुविधा मिलती है साथ ही ब्याज दरों में सब्सिडी भी मिलती है।

35 लाख की कीमत के मकान पर लाभार्थी को 25 लाख के होम लोन की सुविधा मिलेगी।

लोन चुकाने के लिए 12 वर्ष की अवधि तक 8 लाख के लोन पर 4% की सब्सिडी मिलेगी।

5 वर्षों की किस्तों में सब्सिडी की राशी जारी की जाएगी।

इस दौरान लगभग 1.80 लाख की सब्सिडी  खाते में भेजी जाएगी।

खाते की सटीक जानकारी के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट, OTP और स्मार्ट कार्ड के जरिए जानकारी हासिल कर सकते है।

किन लाभार्थियों को मिलेगी सुविधा

मोदी सरकार ने यह योजना सिर्फ आर्थिक रुप से कमजोर लोगो के लिए लागू की है। इस योजना के आधार पर ही लोगों को तीन अलग अलग वर्गों में बांटा गया है। EWS, LIG और MIG के अंतर्गत आने वालों लोग ही इस योजना के पात्र होंगे।

EWS में परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए।

LIG में परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये तक होनी चाहिए।

MIG में परिवार की सालाना आय 9 लाख रुपये तक होनी चाहिए।

इन सभी नियमों के साथ ही लाभार्थी के पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

अपना घर बनाने का सपना साकार करने के लिए यह एक सुनहार मौका है इस योजना का लाभ उठा के लाभार्थी अपना पक्का घर बना सकते है। आवेदन करने के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। फॉर्म को भर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।